गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन-पुलिस की उच्चस्तरीय गोष्ठी
गोरखपुर।आगामी गोरखपुर महोत्सव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन एवं पुलिस विभाग की एक उच्चस्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक एस. चनप्पा ने की। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने तैयारियों की गहन समीक्षा की।
गोष्ठी के दौरान अधिकारियों ने महोत्सव के आयोजन से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। विशेष रूप से कानून-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं तथा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी को लेकर संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में जनसामान्य की उपस्थिति रहती है, ऐसे में सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
उप महानिरीक्षक एस. चनप्पा ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने प्रशासनिक विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा कि महोत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर पेट्रोलिंग, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर और त्वरित रिस्पांस टीमों की तैनाती जरूरी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की पूर्व योजना तैयार की जाए।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी ज्ञानेन्द्र, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दिनेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित तैयारियों की जानकारी दी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गोरखपुर महोत्सव जनसरोकारों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण आयोजन है और इसे सफल बनाने के लिए प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि महोत्सव सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
