रोहनिया विधायक ने एस आई आर फॉर्म को लेकर किया बैठक*
रोहनिया विधायक ने एस आई आर फॉर्म को लेकर किया बैठक*
वाराणसी। जनपद के रोहनिया कनेरी मोहनसराय स्थित अपना दल एस पार्टी के जिला कार्यालय पर रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष , जोन अध्यक्ष व सेक्टर अध्यक्ष के साथ बैठक कर गहन मतदाता पुनरीक्षण के अंतर्गत गहन मतदाता पुनरीक्षण के फॉर्म 6 , फॉर्म 7 व फॉर्म 8 पर चर्चा कर फार्म 6 से नये मतदाताओं को जोड़ने , फार्म 7 से अवांछित मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर निकालने व फार्म 8 से मतदाता विवरण में संशोधन के बारे में बताते हुए 5 हजार फार्मों का वितरण किया।
विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को समय से पूर्व भर कर जमा करने के लिए निर्देशित किया।बैठक में मुख्य रूप से डॉ. उमेश पटेल प्रदेश महासचिव, डॉ. नरेंद्र पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष, बसंत लाल पटेल विधानसभा अध्यक्ष ,जोन अध्यक्ष दिनेश पटेल, डॉ. प्रेम पटेल,चंद्रशेखर पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
