नेत्र परीक्षण के लिए गांव-गांव लगेंगे शिविर - दिव्या मित्तल 

नेत्र परीक्षण के लिए गांव-गांव लगेंगे शिविर - दिव्या मित्तल 

 देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले के पांच ब्लाकों के गांव में के जनवरी माह भर नेत्र शिविर आयोजन किया जाएगा। गांव-गांव शिविर लगाकर बुजुर्गों, बच्चों सहित अन्य की नेत्र रोग के निदान के लिए नेत्र स्क्रीनिंग की जाएगी। शिविर में नेत्र परीक्षण कर मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित किया जाएगा।

        सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में नेत्र परीक्षण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिले के रुद्रपुर, सलेमपुर, भागलपुर, पथरदेवा और भलुअनी ब्लॉक के चयनित 36 गाँवों में नेत्र शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नेत्र परीक्षण अभियान का शुभारम्भ रुद्रपुर ब्लॉक के अवस्थी गांव में 10 जनवरी को नेत्र शिविर लगाकर किया जाएगा। 13 जनवरी को नगवा, 17 जनवरी को पचलड़ी, 27 को नारयनपुर, 31 को मदनपुर गांव में नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ ओमप्रकाश कुमार द्वारा शिविर लगाकर किया जाएगा। सलेमपुर ब्लॉक के भरौली वार्ड नंबर एक में 11 जनवरी को, 14 जनवरी को पूर्वी इचौना, 17 जनवरी को तलहवा टोला, 20 जनवरी को परसिया मिश्र, 23 जनवरी को नदौली, 26 को वंशीपार, 28 को परानछापर, 31 को चकरा गांव में नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ दीपिका गोंड द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। भागलपुर ब्लॉक के रेवली गांव में 6 जनवरी को, 12 जनवरी को बलिया दक्षिणी में, 12 को बलिया उत्तरी में, 19 को धरमेर महलिया में,

20 को मुरासो में, 30 को जिरासो और 31 जनवरी को इशारू सजाव गांव में नेत्र अधिकारी डॉ संजय कुमार गुप्ता के द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। पथरदेवा ब्लॉक के बंजरिया में 10 जनवरी, 12 जनवरी को विशुनपुर कला, 17 को बिन्दही, 19 को रणछोड़ कोठी, 24 को पाण्डेयपुर, 28 को गौर कोठी और 31 जनवरी को नोनिया पट्टी में नेत्र अधिकारी डॉ विजय मल्ल द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। भलुअनी ब्लॉक के बढ़या फुलवरिया में 9 जनवरी को, 10 को भेड़ा पाकड़, 14 को बरौना सदर, 18 को फुलवरिया पाण्डेय, 22 को महुई संग्राम, 26 को गरेड, 28 को नई खास और 31 जनवरी को कुसम्हा गांव में नेत्र अधिकारी डॉ पुरुषोत्तम पासवान द्वारा शिविर लगाकर नेत्र का परीक्षण किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि शिविर में चिन्हित लोगों का मोतियाबिंद का सर्जरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क कराया जाएगा।

जिला अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अजीत ने बताया कि अप्रैल 2025 से दिसंबर 2025 तक 11241 चिन्हित मरीजों के मोतियाबिंद की सर्जरी कराई गईं है। 3105 बच्चों और 1553 बुजुर्गों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निशुल्क चश्मे का वितरण किया गया है।