खो-खो, कबड्डी व रेस में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम
वाराणसी। गौर गांव मिर्जामुराद स्थित एसएनएस नेशनल स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने खो-खो, कबड्डी व रेस में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
सुबह से ही खेल मैदान में बच्चों की ऊर्जा, तालियों की गूंज तथा हौसले के साथ प्रतियोगिता का आगाज हुआ।प्रतियोगिता के पहले स्कूल के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह गौतम व भाजपा जिलामंत्री एवं प्रबंधक प्रवीण सिंह गौतम द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन किया गया।
अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह गौतम ने कहां की खेल हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है समय-समय पर स्कूलों में इस प्रकार का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे बच्चों में ऊर्जाएं आती है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु सिंह गौतम, निदेशक डॉ. सिद्धार्थ सिंह गौतम, वीणा सिंह, मीरा सिंह, डॉ. वीणा सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा, अमित यादव, बाबू राम, दामिनी सिंह, अर्चना, अंकिता, अजय सिंह, प्रतिमा, रहमान, जीवेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।धन्यवाद उपप्रधानाचार्य सीमा सिंह ने किया।
