सच्चा पत्रकार वही जो चुनौतियों से बगैर घबराए अपनी लेखनी से समाज को दे सही दिशा
पीपीसी की ओर से आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह मैं सैकड़ो पत्रकारों ने लिया हिस्सा
वाराणसी। सारनाथ के बरईपुर स्थित शिवम पैलेस के बैंक्वेट में सोमवार को पत्रकार प्रेस क्लब की और से वार्षिक सम्मान समारोह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पत्रकार प्रेस क्लब ने एक वर्ष में पीपीसी के कितने पत्रकारों तथा उनके सहयोगियों की मदद में कानूनी लड़ाई लड़कर उन्हें जीत दिलाई इसका पूरा विवरण पत्रकार प्रेस क्लब के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष रखा। एक वर्ष में हुए इक्कीस बड़े जीत को भी ब्यौरेवार बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में समाज को जागरूक करने का काम करते हैं।
पत्रकार संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए निष्पक्षता और पूरी सच्चाई के साथ प्रत्येक घटना को जनता के सामने लाकर समाज को जागरूक ही नहीं बल्कि पीड़ितों को न्याय भी दिलाने का कार्य करते हैं। पत्रकारों के प्रति शासन प्रशासन काफी संवेदनशील है। पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता समाज को नई दिशा देती है। इसलिए पत्रकार को हमेशा समाज एवं राष्ट्रहित में पत्रकारिता करनी चाहिए। ऐसा करके पत्रकार पत्रकारिता के प्रति अपना सही मायने में दायित्व निभा सकते हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में जहां अनेक अवसर हैं तो वहां बहुत सी चुनौतियों का भी पत्रकारों को सामना करना पड़ता है।
