रामपुर कारखाना पुलिस ने चोरी के माल बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रामपुर कारखाना पुलिस ने चोरी के माल बरामद करते हुए  03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

देवरिया। अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का किया । सफल अनावरण किया।

बता दे कि देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र मे 29 दिसंबर की रात्रि में थाना रामपुर कारखाना कस्बे में चाउमीन, मोमोज की दुकान में पीछे की किवाड़ की कुण्डी को तोड़कर चोरी होने के सम्बन्ध में सुनील विश्वकर्मा पुत्र इन्द्रासन विश्वकर्मा निवासी नोनिया टोला वार्ड रामपुर कारखाना जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना मे अभियोग अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही थी। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर करनपुर उर्फ पचफेड़ा मोड़ के पास से 03 अभियुक्तों क्रमशः प्रिन्स राजभर पुत्र श्रीराम राजभर निवासी नोनिया टोला वार्ड रामपुर कारखाना थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, सन्नी प्रसाद पुत्र अशोक प्रसाद निवासी केहुनिया थाना भाटपाररानी जनपद देवरिया तथा पिन्टू राजभर पुत्र रामसूरत राजभर निवासी नोनिया टोला वार्ड रामपुर कारखाना थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए उनके पास चोरी रूपयों सहित टूटा हुआ सोने का लाकेट बरामद किया गया । पुलिस टीम ने बरामद माल को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। 

पुलिस बरामदगी का विवरण में चोरी के कुल 05 हजार 03 सौ पचास रूपये, एक अदद टूटा हुआ सोने का लॉकेट, बरामद किया। 

गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, उ0नि0 आशा राम थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, मु0आ0 रामचन्द्र मौर्य थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, कां0 यशोदान्दन चौहान थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, कां0 कुलदीप कुमार थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया आदि रहे।