प्रो. देवराज "डायरेक्टर रैंकिंग्स" और काजल डे समन्वयक नामित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान और शैक्षणिक उत्कृष्टता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से कुलपति प्रो. प्रो. वंदना सिंह ने प्रो. देवराज सिंह को "डायरेक्टर रैंकिंग्स" के पद पर नामित किया गया है। प्रो. सिंह भौतिकी विभाग के प्रोफेसर हैं और वर्तमान में दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। QS( (Quacquarelli Symonds )रैंकिंग में भागीदारी के लिए डॉ. काजल डे को समन्वयक नामित किया गया।डॉ. काजल डे, रज्जू भैया संस्थान के नैनोविज्ञान शोध केंद्र में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं, डॉ. डे नैनोविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शोध केंद्र के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
इस पहल के तहत विश्वविद्यालय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग संस्थानों जैसे NIRF, QS रैंकिंग, वेबोमेट्रिक्स, एडु-रैंक, यूनि-रैंक, SCImago, IIRF और टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। प्रो. देवराज सिंह के नेतृत्व में रैंकिंग मानकों के अनुसार आवेदन तैयार करने के लिए नामित समन्वयकों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा और उन्हें समय पर प्रेषित किया जाएगा।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा, "यह कदम विश्वविद्यालय की रैंकिंग सुधारने और शैक्षणिक गुणवत्ता को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे विश्वविद्यालय की पहचान मजबूत होगी और हम अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में अग्रणी स्थान प्राप्त कर सकेंगे।"
आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चितता प्रकोष्ठ (IQAC) के समन्वयक प्रो. गिरिधर मिश्र ने बताया कि "विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से IQAC द्वारा एक बैठक में इस पहल को स्वीकृति दी गई थी।
