पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
पटना । बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के कथित पेपर लीक मामले को लेकर विवाद अब गतिरोध का रूप लेता दिख रहा है। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 70वीं BPSC प्रीलिम्स की दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रविवार (29 दिसंबर) को पानी की बौछार के साथ लाठीचार्ज किया। प्रीलिम्स एग्जाम दोबारा कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का पटना के गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। एक बार तो उन्होंने बीपीएससी परिसर में घुसने की कोशिश भी की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।
पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रदर्शनकारी प्रशांत किशोर की अगुवाई में सीएम नीतीश कुमार के आवास जाने लगे। जेपी गोलंबर होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे छात्रों को पुलिस ने रोक दिया।
इसके बाद पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए उनपर वाटर कनेन के साथ लाठी चार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद वहां भगदड़ जैसा माहौल हो गया। बता दे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि राज्यभर में 13 दिसंबर को आयोजित हुई 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (सीपीई) 2024 को पेपर लीक के आरोपों के कारण रद्द नहीं किया जाएगा।
पीटीआई के मुताबिक बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा, "13 दिसंबर को आयोजित पूरी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है। बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर आयोजित प्रारंभिक परीक्षा को केवल परीक्षा में व्यवधान डालने की साजिश के तहत उपद्रवी अभ्यर्थियों के एक समूह द्वारा उत्पन्न व्यवधान के कारण रद्द करने का निर्णय लिया है। पुनः परीक्षा चार जनवरी को शहर के किसी अन्य केंद्र पर आयोजित की जाएगी।
