लूट की घटना में शामिल एक अभियुक्त ने किया आत्म समर्पण , लुटे गए जेवरात बरामद
देवरिया। जनपद के थाना खामपार पुलिस टीम ने लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए हुए एक अभियुक्त ने आत्म समर्पण किया।देवरिया पुलिस की सोशल मीडिया सेल की जारी विज्ञप्ति के अनुसार थाना खामपार क्षेत्र के भटवा तिवारी के पास से बीते दिनांक 22.03.2025 को स्वर्ण व्यापारी राजीव कुमार वर्मा पुत्र मोतीलाल वर्मा निवासी सलेमपुर थाना सलेमपुर जिला देवरिया के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 1 किलो चांदी की जेवरात लूट किए जाने के संबंध में थाना में वादी की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही थी।
वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा घटना के सफल अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिवप्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना खामपार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों का पहचान कर उनके घर व मिलने के संभावित स्थानों पर बार-बार दबिश दिया जा रहा है । जिसके कारण आज एक अभियुक्त शाह आलम अंसारी पुत्र ईद मुहम्मद अंसारी साकिन रामपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया द्वारा थाना खामपार पर आत्मसमर्पण किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम रामपुर ठाकुरदेवा में बांस की कोठ से लूटे गये चांदी के कुल माल (06 अदद मोटा पायल सफेद धातु व 02 अदद पतला पायल सफेद धातु का कुल वजन 650 ग्राम) को बरामद किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को हिरासत में लेकर लूट के माल को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस टीमों द्वारा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
