चैत्र नवरात्रि के सुअवसर पर देवरही माता मंदिर में होगा विशेष आयोजन
देवरिया। चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शनिवार को देवरही मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था, एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
चैत्र नवरात्रि के आगामी शुभारंभ को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष मंदिर परिसर में मां दुर्गा के नौ रूपों की भव्य झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। श्रद्धालु यहां मां के दिव्य एवं भव्य दर्शन कर सकेंगे और उनके विभिन्न स्वरूपों की जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा विशेष प्रयास है कि नई पीढ़ी को माता के अलौकिक स्वरूप का दर्शन और उनकी महिमा का बोध हो। नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक मंदिर परिसर में श्री दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन होगा, जिसके उपरांत मां दुर्गा की भव्य आरती संपन्न होगी। 3 अप्रैल को मंदिर प्रांगण में जागरण का आयोजन किया जाएगा, जबकि अष्टमी के दिन आतिशबाजी भी होगी।
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विशेष जोर देते हुए नगर पालिका को नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, मंदिर में बिजली आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने और सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने मंदिर मार्ग और आसपास की सड़कों को दुरुस्त करने, यातायात प्रबंधन को सुचारू रखने एवं पार्किंग स्थल बनाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली जाएं। इस दौरान सीओ संजय रेड्डी, ईओ संजय तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
