आगामी 3 जनवरी को तिकोनिया पार्क में मनाया जाएगा देश की प्रथम शिक्षिका का जन्मदिन

आगामी 3 जनवरी को तिकोनिया पार्क में मनाया जाएगा देश की प्रथम शिक्षिका का जन्मदिन

--विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट स्थान बनाने वालों का होगा सम्मान

सुलतानपुर। मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा 03 जनवरी 2025 को तिकोनिया पार्क में आयोजित होने वाली माता सावित्री बाई फूले जयंती पर मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 की तैयारी के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक अहम मीटिंग आयोजित की गई। यह मीटिंग मोस्ट कल्याण संस्थान के प्रधान कार्यालय निषाद भवन, विनोवापुरी में सम्पन्न हुई। 

          इस अवसर पर बताया गया कि तिकोनिया पार्क में आयोजित होने वाले इस समारोह में सात विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। हाईस्कूल में 85 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को लूसेन्ट सामान्य ज्ञान बुक और मोस्ट प्रतिभा सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके अलावा, निःशुल्क मोस्ट पाठशालाओं के संचालकों को माता सावित्री बाई फूले प्रतिमा और शिक्षा रत्न सम्मान दिया जाएगा। वहीं, 2024 में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को मोस्ट जीवन रक्षक रत्न सम्मान दिया जाएगा, जबकि साहित्य, कला, विज्ञान, खेल, और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को वीरांगना फूलन देवी फ्रेम्ड फोटो और मोस्ट सेवा रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। साथ ही, मोस्ट के कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने वालों को एक-एक मोबाइल सेट और मोस्ट रत्न सम्मान मिलेगा। सामाजिक संगठनों के जिलाध्यक्षों को बाबा साहब की फ्रेम्ड फोटो और डॉ. अम्बेडकर रत्न सम्मान, जबकि कार्यक्रम में सहयोग करने वाले साथियों को मोस्ट समाज सृजनकर्ता सम्मान दिया जाएगा। मोस्ट रक्षक दल के 62 सदस्यों को ट्रैक शूट और प्रमुख अतिथियों को अशोक की लाठ भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

          मीटिंग में मोस्ट संरक्षक भारत राम, पेरियार समभोले वर्मा, निदेशक श्यामलाल "गुरूजी", एनडी विद्रोही, राम सेवक मौर्या, मोस्ट प्रमुख ज़ीशान अहमद, जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, एडवोकेट संतोष सोनकर "फौजी", जिला प्रमुख गोविंद भगत, और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह समारोह न केवल सावित्री बाई फूले के योगदान को सम्मानित करने का अवसर होगा, बल्कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने का एक बड़ा कदम साबित होगा।