नालसा वीर परिवार सहायता योजना अंतर्गत लीगल एड क्लीनिक का हुआ उद्घाटन
देवरिया । माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया श्री राम मिलन सिंह के मार्गदर्शन में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सहयोग से रक्षा कर्मियों तथा पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को निःशुल्क और सक्षम विधिक सेवायें प्रदान करने हेतु कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास देवरिया में लीगल एड क्लीनिक का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा उद्घाटन किया गया।
उक्त अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देवरिया ने कहा कि नालसा वीर परिवार सहायता योजना का उद्देश्य दुर्गम इलाकों और दूर दराज के क्षेत्रों में तैनात भारतीय सैनिकों को घरेलू कानूनी बोझ से मुक्त करना है। इस योजना के अन्र्तगत देश कि सेवा में तैनात जवानों को अब अपने परिवारों की कानूनी समस्याओं की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. योजना के तहत पारिवारिक झगड़े, संपत्ति-भूमि विवाद, वित्तीय लेन-देन जैसे मामलों में उनके परिवारों को मुफ्त कानूनी सहायता दी जाएगी।
उन्होने कहा कि नालसा वीर परिवार सहायता योजना उन घरेलू कानूनी बोझों को कम करने के लिए बनाया गया है जो अक्सर सैन्य कर्मियों को उनकेळ राष्ट्रीय कर्तव्यों से विचलित करते हैं। अनसुलझे पारिवारिक कानूनी विवाद तनाव का एक बड़ा स्रोत बन सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ये सैनिक घर पर आने वाली कानूनी चुनौतियों से विचलित हुए बिना अपनी सेवा पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जैनेन्द्र सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी,देवरिया (से0नि0) कर्नल सुधाकर त्यागी, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैनल अधिवक्ता, राजू , पराविधिक स्वयं सेवक, मनोज कुमार सिंह, तथा पूर्व रक्षा सैनिक आदि लोग उपस्थित रहें।
