सड़क हादसे में बाइक सवार दो की मौत
सड़क हादसे में बाइक सवार दो की मौत
देवरिया। जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के कोइलसवां खुर्द गांव के करीब गुरुवार की देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। दोनों मृतक पेशे से मजदूर थे। गुरुवार को बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकहां के नोनियापट्टी टोला के रहने वाले महंत साहनी (30) पुत्र रामनाथ और गिरिजा साहनी (38 ) पुत्र वासुदेव बाइक से मलवाबर गांव गए थे।
रात करीब 8:00 बजे दोनों लोग घर वापस जा रहे थे। तभी कोइलसवां खुर्द गांव के करीब नहर की पटरी पर सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।
घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अस्थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को महर्षि देवरहवां बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजजवाया। जहां डॉक्टरों ने महंथ को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने गिरिजा की गंभीर हालत देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को रेफर कर दिया। शुक्रवार की भोर में इलाज के दौरान गिरिजा की भी मौत हो गई।
बघौचघाट के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अस्थाना ने कहा की सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
