देवरिया न्यायालय के सभागार कक्ष में स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन,
देवरिया न्यायालय के सभागार कक्ष में स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन,
स्वस्थ शरीर में ही होगा स्वस्थ मस्तिष्क का वास जनपद न्यायाधीश- देवेन्द्र सिंह
देवरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में मा0 जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में जनपद न्यायालय देवरिया के सभागार कक्ष में स्वास्थ शिविर का आयोजन सम्मानित न्यायाधीश गणों एवं विद्वान अधिवक्ताओं के साथ किया गया। स्वास्थ शिविर का शुभारम्भ करतें हुये मा0 जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह ने कहा कि मानवीय जीवन का पहला सुख निरोगी काया है। इसके लिए इस भागम भाग जिन्दंगी में समय समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहना चाहिए।
उन्होने कहा की जीवन जीने के लिए स्वास्थ्य का ठीक होना जरूरी है। उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। मा0 जनपद न्यायाधीश ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक कर, स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखने हेतु किया गया है। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देवरिया बद्री विशाल पाण्डेय ने सभागार में उपस्थित न्यायाधीशगण, विद्वान अधिवक्ता एवं कर्मचारियों से अपील की कि आप इस भाग-दौड भरी जिन्दगी में नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर व्यायाम करें जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता और शरीर में निरंतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहें।
व्यायाम से जीवन के प्रति उत्साह बढ़ता हैं हमें थकावट या किसी भी काम के प्रति उदासी का भाव नहीं रहता। कार्यक्रम का संचालन करतें हुये अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि खानपान व दैनिक दिनचर्या में जीवन यापन के तरीके में बदलाव कर भोजन में संतुलित आहार व नियमित व्यायाम कर स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है। मुख्यतः जिला चिकित्सालय देवरिया के चिकित्सक दल द्वारा मेडिकल सामग्री सहित ब्लड प्रेशर, शुगर का जांच किया गया एवं आवश्यकता अनुसार जरूरतमंदो को दवा वितरित गया।
इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव तथा जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
