महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के पिकअप को ट्रक ने मारी ठोकर
महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के पिकअप को ट्रक ने मारी ठोकर
देवरिया । जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनूघाट के समीप उस समय हड़कंप मंच गया जब प्रयागराज से संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के पिकअप में शुक्रवार की सुबह ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे पिकअप पलट गया और उसमें सवार करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों में गंभीर सात लोगों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही डीएम दिव्या मित्तल मेडिकल कालेज पहुंच कर घायलों का हाल जानी।
साथ ही सीएमओ डा.राजेश झां व सीएमएस डा.एचके मिश्रा को आवश्यक निर्देश दिया। बता दे कि कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम सिसई, कुरमौटा, विशुनपुरा समेत विभिन्न गांवों के लोग मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे। स्नान करने के बाद पिकअप से ही अपने गांव लौट रहे थे, अभी वह देवरिया जिले के सदर कोतवाली के सोनूघाट के समीप पहुंचे थे कि अचानक ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे पिकअप पलट गया और उसमें सवार लोग घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने उन्हें पिकअप से बाहर निकाला और एंबुलेंस से देवरिया मेडिकल कालेज पहुंचाया। घायलों में कुशीनगर के शाहपुर कुरमौटा निवासी राधेश्याम, सीमा देवी पत्नी राधेश्याम, कुंती देवी पत्नी चंद्रदेव, लक्ष्मीना पत्नी जोगिंदर, विशुनपुरा निवासी ऊषा देवी पत्नी सत्येंद्र, कुरमौटा निवासी चंदा देवी पत्नी मोतीलाल, सिसई निवासी पार्वती देवी को भर्ती कराया गया है। जिसमें से सीमा देवी की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
