सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ भव्य समापन

सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ भव्य समापन

काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव उभरते कलाकारों के लिए बेहतर मंच--महापौर

वाराणसी। जनपद स्तरीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आज 25 दिसंबर 2024 का भव्य समापन नमो घाट पर हुआ। आज के महोत्सव में गायन में 40 वर्ष से अधिक की कुल 132 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी, कलाकारों की प्रस्तुतियों से सभी मंत्रमुग्ध हो गए।

बताते चलें कि इसके पूर्व वादन नृत्य और नुक्कड़ नाटक की प्रतियोगिताएं समाप्त हो चुकी हैं। विजेता प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

  इस अवसर पर महापौर अशोक तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा की काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव उभरते हुए कलाकारों को एक बेहतर मंच प्रदान करता है, जिसमें लगभग 40000 प्रतिभागियों ने अपनी कला को दिखाकर सभी को प्रभावित किया।

    जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंद पाठक भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र के तीन विकास खंड आराजीलाइन काशी विद्यापीठ व सेवापुरी तथा नगर क्षेत्र के पांचो जोनों में लगभग एक माह से चली आ रही प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।