बस और टैंकर में टक्कर से 31 घायल, मची अफरा-तफरी
देवरिया। जिले केगौरी बाजार थाना अंतर्गत बैतालपुर कस्बे के पास एक गोरखपुर से देवरिया आ रही अनुबंधित बस ने पीछे से एक टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 31 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
अन्य घायलों का इलाज मेडिकल कालेज देवरिया में चल रहा है।बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद आस-पास के लोग भागते हुए दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने घायलों को बस से निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजने में प्रशासन की मदद भी की। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और एसपी विक्रान्तवीर मेडिकल कॉलेज पहुेंचे।
जहां जिले के आला अधिकारियों ने घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज का उचित दिशा निर्देश दिया। उधर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में लगी रही। इस दुर्घटना में 31 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पीछे से अनुबंधित बस ने आगे जा रही टैंकर को अनियंत्रित होकर टक्कर मारी थी।
टक्कर के बाद टैंकर में भरा हुआ तेल का रिसाव भी होने लगा, इसको देखते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।
