27 नवम्बर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

27 नवम्बर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

देवरिया । अधिशासी abhiyanta राकेश वर्मा  ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिले मे आगामी 27 नवम्बर को उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 kv रामलीला मैदान उपकेंद्र पर उपकेंद्र के स्विचयार्ड में ब्रेकर, कंट्रोल रूम में पैनल का कार्य करने एवं 5 MVA ट्रांसफार्मर पर कार्य करने के लिए सप्लाई बाधित रहेगी। कार्य कराने के लिए सुबह 10.00 बजे से 02:00 बजे तक रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद से निकलने वाले रेलवे, भुजौली,टाउन ,विकाश भवन ,हनुमान मंदिर फीडर का शट डाउन रहेगा । बंधित फीडर के उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपने सभी जरूरी कार्य पानी भरना आदि समय से कर लें।