ट्राली बैग में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
देवरिया। देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब करीब ग्यारह बजे दोपहर में गेहूं के खेत में ट्राली बैग में एक युवक का शव मिला। कंबाइन लेकर खेत में पहुंचे किसान ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्राली बैग देखकर कर घबरा गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर एएसपी अरविंद कुमार वर्मा के साथ डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम साथ पहुंचकर ट्रॉली बैग को खोला तो उसमें से एक युवक कर शव निकला। यह देख सब हैरान रह गए। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस टीम युवक के शव की पहचान कराने में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी छापर पटखौली गांव निवासी जितेंद्र गिरी अपने खेत में गेहूं की खड़ी फसल कटवाने के लिए कंबाइन लेकर पहुंचे। खेत के किनारे खड़े होकर अभी सोच रहे थे कि कंबाइन को काटने के लिए किस तरफ से शुरू किया जाय। तभी बगल में मदन जायसवाल के खाली खेत की तरफ पहुंचे तो झाड़ी के किनारे कपड़े से बांधा हुआ एक ट्रॉली बैग दिखाई दिया। बिना सोचे समझे किसान डायल 112 को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति कुछ गंभीर देख थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय को बताया। वह मौके पर पहुंच कर बिना ट्रॉली बैग खोले ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर एएसपी अरविंद कुमार वर्मा के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम पहुंची। जांच के बाद ट्राली बैग खोला गया। खोलते ही उसमें से एक युवक का शव निकला। युवक के सिर पर धारदार हथियार से कटे होने के कई निशान थे। इसके बाद मौके पर एसपी विक्रांत वीर पहुंच कर अधिकारियों से जानकारी ली। गेहूं के खेत में मिले ट्राली बैग में मिलने की सूचना पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने एक-एक सामान की जांच करने के साथ ही बतौर सबूत मौके से नमूने भी जुटाए। डाग रानी ने भी कुछ दूर जाने के बाद बैठ गई। फॉरेंसिक टीम को मौके से कुछ लोगों के फुट प्रिंट मौके पर मिले है।
इसके साथ ही पहने गए जूते के नम्बर के बारे में भी जानकारी मिली है। युवक की हत्या करने के बाद जिस कत्थई कलर के ट्रॉली बैग पर चादर लपेट कर शव अंदर रख दिया गया था। युवक के शरीर पर काला कलर का टी शर्ट और काला लोवर पहना हुआ था। युवक के सिर में कई स्थानों पर धारदार हथियार से कटे का निशान था। जिससे प्रथम दृष्ट्या से पता चल रहा था कि युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया था।खेल में युवक का शव लाने के लिए चार पहिया वाहन का उपयोग किया गया है।इसके साथ ही शव को लाने मेें दो से अधिक लोग के शामिल होने की बात पुलिस की जांच में सामने आ रही है। पुलिस को शव वाले स्थान पर कई पैर के चिन्ह मिले हैं। शव को बैग में रख कर लाने की जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस टीम द्वारा पटखौली गांव से गुजरने वाली सड़क के आने और जाने वाले मार्गो पर लगे सीसी कैमरे को भी खंगाला रही है। जिससे गाड़ी के बारे में जानकारी होने पर शव के बारे में जानकारी हो सके।
वहीं इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर ने जारी बयान में कहा कि थाना तरकुलवा के पकड़ी छापर पठखौली गाँव है, जहां आज लगभग 11 बजे दिन में सूचना मिली कि एक ट्राली बैग में एक अज्ञात शव मिला है जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष से ज्यादा है और सिर के आस-पास थोड़ी चोटों के निशान है । शव की पहचान कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं । घटना स्थल का मुआयना मेरे द्वारा किया गया है साथ ही फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड, सर्विलांस टीम ने भी घटना स्थल का दौरा किया है। नियमानुसार पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही व अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
