जरूरी सूचना*बकरीद पर्व के अवसर पर भारी व्यवसायिक वाहनों के रूट डायवर्जन
जरूरी सूचना*बकरीद पर्व के अवसर पर भारी व्यवसायिक वाहनों के रूट डायवर्जन
*दिनांक: 07.06.2025 | समय: प्रातः 05:00 बजे से लागू*
देवरिया। जनपद में बकरीद पर्व के अवसर पर शहर में जनसुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारी व्यवसायिक वाहनों का निम्नानुसार डायवर्जन किया गया है।
*सलेमपुर से आने वाले वाहन:*
प्रातः 05:00 बजे से रूद्रपुर मोड़ से कतरारी मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
कतरारी मार्ग से आने वाले वाहन भी रूद्रपुर मोड़ से सलेमपुर मार्ग की ओर डायवर्ट होंगे।
➤ शहर में प्रवेश निषेध रहेगा।
*अमेठी तिराहा:**
इस मार्ग से शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन प्रातः 05:00 बजे से कतरारी मार्ग / रामलक्षन मार्ग पर डायवर्ट किए जाएंगे।
➤ शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
*गोरखपुर की दिशा से आने वाले वाहन:*
इन्हें गोरखपुर ओवर ब्रिज (उत्तरी/दक्षिणी छोर) एवं पूर्वा तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
वाहन अपनी सुविधानुसार पाण्डेय चक मार्ग एवं सोमनाथ मंदिर मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
➤ शहर में प्रवेश निषेध रहेगा।
*कसया से आने वाले वाहन:*
इन वाहनों को प्रातः 05:00 बजे से बालाजी मंदिर से सोमनाथ मंदिर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
➤ शहर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
*पिपरपाती चौराहा:*
यहां से शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन प्रातः 05:00 बजे से धनौती मार्ग / सोनूघाट मार्ग पर डायवर्ट किए जाएंगे।
➤ शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
सभी वाहन चालकों एवं परिवहन संचालकों से अनुरोध है कि निर्देशों का पालन करें एवं सहयोग प्रदान करें, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुगम तरीके से संपन्न हो सके।
