उदयपुरा में चला प्रशासन का पिला पंजा, नाले का निर्माण कार्य शुरू
देवरिया। जिले के बरियारपुर थाना अंतर्गत ग्राम उदयपुरा की मुसहर बस्ती को वर्षों से चली आ रही जलजमाव की समस्या से उस समय मुक्ति मिल गई जब जिला प्रशासन टीम के साथ मौके पहुंच गई। वही प्रशासन के का पिला पंजा जब चलना शुरू हुआ तो नाले के रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को लोग अपने हटाना शुरू कर दिए। वही मौके पर ही पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया। इस कार्यवाही से मुसहर बस्ती को जलजमाव से मुक्ति मिल गई।
बता दें कि ये बड़ी कार्रवाई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा की अगुवाई में की गई। इस दौरान तहसीलदार के.के. मिश्रा, नायब तहसीलदार गंगाराम और बरियारपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर जमे रहे। बता दें कि अधिकारियों की टीम सुबह से ही मौके पर पहुंच गई थी।
बताया जा रहा है कि मुसहर बस्ती के लोग लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे थे। बरसात में पानी निकासी का रास्ता बंद होने से उनके घरों में पानी भर जाता था। इससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित होता था। बीमारियों का खतरा भी बना रहता था।
शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि नाले के रास्ते पर अवैध निर्माण कर लिया गया था। कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी हो गई।
