ग्राम देवरिया गंगा में सदर विधायक एवं एमएलसी ने सामुदायिक हॉल का किया शिलान्यास

ग्राम देवरिया गंगा में सदर विधायक एवं एमएलसी ने सामुदायिक हॉल का किया शिलान्यास

ग्राम देवरिया गंगा में सदर विधायक एवं एमएलसी ने सामुदायिक हॉल का किया शिलान्यास

 सामुदायिक हॉल क्षेत्रवासियों के लिए नए सामाजिक और सांस्कृतिक अवसरों का केंद्र बनेगा - अंकुर राज तिवारी

ग्रामीणों के लिए सुविधा और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम - संतोष सिंह 

संतकबीरनगर।खलीलाबाद विकासखंड के ग्राम देवरिया गंगा में रविवार को सामुदायिक हॉल के निर्माण का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और एमएलसी संतोष सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विधायक अंकुर राज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सामुदायिक हॉल क्षेत्र के लोगों के लिए एक आधुनिक और सुसज्जित मिलन स्थल होगा। उन्होंने बताया कि हॉल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक और सामूहिक कार्यक्रमों को नई दिशा और गति मिलेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे इस हॉल का उपयोग सामूहिक विकास और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए करें।एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि यह सामुदायिक हॉल न केवल ग्रामीणों के लिए सुविधा और सुविधा केंद्र साबित होगा,बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-सांस्कृतिक और शैक्षिक आयोजनों को प्रोत्साहन देने वाला केंद्र भी बनेगा। उन्होंने सुनिश्चित किया कि इस परियोजना के माध्यम से ग्रामीणों के कल्याण और क्षेत्र के सतत विकास को बढ़ावा मिलेगा।

स्थानीय लोगों ने विधायक अंकुर राज तिवारी और एमएलसी संतोष सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र का सामाजिक और बुनियादी विकास मजबूत हो रहा है।समारोह में एमएलसी प्रतिनिधि इं. सुधांशु सिंह,डॉ श्याम कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमर राय,देवेन्द्र मिश्र,विवेकानंद वर्मा,ब्रह्मानंद पांडेय,जुगानी सिंह,अनुज सिंह, बलजीत पासवान,भोला सिंह,राम सुरेश पासवान,भिग्गू सिंह,अवधेश राजभर,विजय प्रताप,आलोक सिंह, दिवाकर सिंह,अमित यादव,अजय भारती,सूरज मिश्रा,दीपक पाल,देवेंद्र सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।उपस्थित लोगों ने एमएलसी संतोष सिंह और सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के प्रयासों की सराहना की।