गायत्री परिवार द्वारा जारी है रोजाना जरूरतमंदों को स्वेटर व गर्म कंबल

गायत्री परिवार द्वारा जारी है रोजाना जरूरतमंदों को स्वेटर व गर्म कंबल

-- ठंड में किसी का सहारा बनना बहुत पुण्य का काम है- डॉ सुधाकर सिंह*

सुल्तानपुर जिले के समाजसेवी एवं गायत्री परिवार के समन्वक डॉ सुधाकर सिंह जो की नाम के मोहताज नहीं है आए दिन उनके द्वारा सामाजिक कार्य जिले में होते रहते हैं कहीं ब्लड डोनेशन तो कहीं पर पेड़ पौधे लगाना या कहीं जरूरतमंद का मदद करना जैसे अपने सुल्तानपुर जिले में ठंड ने दस्तक दी तो वही सुल्तानपुर जिले के डॉक्टर सुधाकर सिंह ने इस ठंड में ठंड से कराह रहे लोगो के लिए मसीहा बनकर सामने आए और अपने पदाधिकारी संग शहर में गांव में जाकर जो जरूरतमंद है उनको अपने हाथों से गरम स्वेटर कंबल वितरित किया।

वही उनके गायत्री परिवार के पदाधिकारी द्वारा रोजाना जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व स्वेटर वितरित किया जा हैं। यह कार्य उनके पदाधिकारी लोग बिना किसी निःस्वार्थ सेवा-भाव से कर रहे हैं गजब का उत्साह है जो इस प्रचंड ठंड में और कम्बल वितरण अभियान का कार्य अनवरत कर रहे है