गरीब असहयों की सेवा करना ही भगवान की पूजा से बढ़कर है- अदिति सिंह पटेल
चंदौली । जिले के दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया। जब संदिग्ध बस्तुओ एवं युवको की जांच के दौरान जी आर पी तथा आर पी एफ की टीम ने प्लेटफार्म संख्या 1से एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से भारी मात्रा में अवैध तमंचा एवं कारतूस बरामद किया ।
सी ओ कुंवर प्रभात सिंह ने मीडिया को बताया कि जी आर पी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह तथा आर पी एफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत अपनी टीम के साथ गुरुवार की तड़के सुबह में संयुक्त रूप से प्लेटफ़ॉर्म पर जांच कर रहे थे। उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 01/02 के हावड़ा छोर की तरफ एक संदिग्ध युवक देखा गया।
आशंका होने पर उसकी जांच की गई तो उसके बैग में रखा हुआ 315 बोर का चार तमंचा एवं 10 जिंदा कारतूस तथा 312 बोर का चार तमंचा एवं 08 जिंदा कारतूस तथा दो चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में उसने पुलिस टीम को बताया कि वह पड़ोसी राज्य बिहार से तमंचा सस्ते दामों पर खरीद कर अन्य क्षेत्रों में बेंचने का कार्य करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त मूलचंद विश्वकर्मा जौनपुर जिले के ग्राम, कंदरापुर गांव का निवासी है जो बिहार से तमंचा लेकर हावड़ा जा रहा था की दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर जाच के दौरान पकड़ा गया।
