हर हाल में शत प्रतिशत डेटा पोर्टल पर फीड कराएं: सीएमओ
देवरिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को डेटा वैलिडेशन कमेटी की बैठक की गईं। बैठक में सीएमओ ने एचएमआईएस पोर्टल पर डेटा की कमी के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है, ताकि डेटा एंट्री में सुधार हो सके और स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी, योजना और रिपोर्टिंग बेहतर हो, खासकर परिवार नियोजन सेवाओं के लिए, जहाँ डेटा समय पर और सटीक होना ज़रूरी है ताकि कम प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं की पहचान हो और उन्हें सुधारा जा सके।
सीएमओ ने इम्यूनाइजेशन, बीसीजी टीका, पेंटा, एमआर, ड्रॉप आउट, आरआई एंटीजन कवरेज, एचएमआईएस पोर्टल, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी दवा की उपलब्धता आदि बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे टीका उत्सव को पर्व की तहर मनाने की योजना बनाये।
समुदाय के लोगों सहित प्रभावशाली लोगों के सहयोग से समुदाय में टीका लगाने से मना करने वाले लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए सीएचओ, एएनएम, आशा, आंगनबाडी योजना बनाये। सभी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों एक विशेष लिस्ट बनाएंगी, जिसमें छूटे हुए बच्चों को अंकित किया जाएगा। सत्र से एक दिन पहले आशा व आंगवाड़ी कार्यकर्ता बुलावा पर्ची भेजेंगी और सत्र स्थल पर लाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराएं।
बैठक में एसीएमओ डॉ एसके सिन्हा, डिप्टी सीएमओ डॉ अश्वनी पाण्डेय, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता सहित बीपीएम, बीसीपीएम, एआरओ मौजूद रहे।
