देवरिया मे आईएमए की वार्षिक सामान्य सभा एवं चुनाव सम्पन्न, डॉ. संजीव अग्रवाल बने नए अध्यक्ष
देवरिया मे आईएमए की वार्षिक सामान्य सभा एवं चुनाव सम्पन्न, डॉ. संजीव अग्रवाल बने नए अध्यक्ष
देवरिया।जनपद मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की जनपदीय इकाई की वार्षिक सामान्य सभा एवं इस सत्र के लिए चुनाव शहर के एक हॉटेल में के संगठन के सदस्यों की उपस्थिति में हुए चुनाव में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संजीव अग्रवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। बता दे कि चुने गए पदाधिकारी में अध्यक्ष – डॉ. संजीव अग्रवाल सचिव – डॉ. नवेंन्दु राय, उपाध्यक्ष – डॉ. संतोष कुमार आनंद, कोषाध्यक्ष – डॉ. अरविन्द मिश्रा, सह सचिव – डॉ. रवि जायसवाल, डॉ. करण अरोरा रहे।
सभा में आईएमए के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। चुनाव की प्रक्रिया वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनोद राय, डॉ. एचसी अरोड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. भरत उपाध्याय, सचिव डॉ. नवेंन्दु राय, डॉ. अरविंद कुमार मिश्र, डॉ. अनिरुद्ध सिंह, डॉ. विपिन बिहारी शुक्ला, डॉ. नरेंद्र गुप्ता, डॉ. शमसुल आज़म, डॉ. एच.सी. अरोड़ा सहित अन्य चिकित्सकों की देखरेख में सम्पन्न हुई, सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित चिकित्सकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
वही सभा के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. भरत उपाध्याय ने देवरिया कॉन 2025 के सफल आयोजन में योगदान देने वाले चिकित्सकों- डॉ. वरेश नागरथ, डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. प्रमोद त्रिपाठी, डॉ. दिव्या त्रिपाठी, डॉ. पवन त्रिपाठी, डॉ. संजीव अग्रवाल, डॉ. उमाकांत पांडेय, डॉ. अश्वनी पांडे, डॉ. करण अरोड़ा, डॉ. रवि जायसवाल, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. एसएस द्विवेदी, डॉ. एचके मिश्रा, डॉ. मनीष तिवारी, डॉ. श्रीकांत सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. उमेश चंद, डॉ. आरएस मद्धेशिया, डॉ. नवेंदु राय, गोरखपुर के डॉ. प्रकाश चंद्र शाही एवं डॉ. शालिनी अग्रवाल—को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
चुनाव में सभी चिकित्सकों ने एकमत से अध्यक्ष के लिए डॉ. संजीव अग्रवाल तथा सचिव के लिए डॉ. नवेंन्दु राय के नाम का प्रस्ताव किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आश्वासन देते हुए सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया डॉ. अनिल कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे। उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन हेतु सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों व दिशा-निर्देशों की जानकारी चिकित्सकों को दी।
इस अवसर पर डॉ. एन.पी. सिंह, डॉ. सुभाष गुप्ता, डॉ. डीएस सिंह, डॉ. उमाकांत पांडेय, डॉ. दाउद अंसारी, डॉ. मोहम्मद आरिफ, डॉ. गुलाम रसूल, डॉ. पवन अरोड़ा, डॉ. अनोखी शाह, डॉ. समीर यादव, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. सुजाता मिश्रा, डॉ. सुमन गुप्ता, डॉ. ओमकार मिश्रा, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. एचके मिश्र, डॉ. श्रीकांत सिंह, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. सौरभ बरनवाल, डॉ. अमीर होदा, डॉ. तौक़ीर अंसारी सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।
