हर व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने में पराविधिक स्वयंसेवकों की अहम भूमिका- जनपद न्यायाधीश धनेन्द्र प्रताप सिंह
हर व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने में पराविधिक स्वयंसेवकों की अहम भूमिका- जनपद न्यायाधीश धनेन्द्र प्रताप सिंह
देवरिया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वाधान में संवर्धन योजना के तहत. पराविधिक स्वयं सेवकों ;अधिकार मित्र के लिये कलस्टर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री धनेन्द्र प्रताप सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देवरिया, श्रीमती दिव्या मित्तल जिलाधिकारी,देवरिया श्री आनन्द कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काटकर माॅ सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण एवं द्विप प्रज्जवलन कर किया गया।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा दीप प्रजलित करने के उपरान्त विभिन्न जनपदों एवं देवरिया के पराविधिक स्वयं सेवकों अधिकार मित्र को स्मृति चिन्ह देकर श्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक के रूप में पुरस्कृत किया गया।
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया, श्री धनेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने में पराविधिक स्वयंसेवकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। पराविधिक स्वयं सेवक अधिकार मित्र आम जनमानस विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को शिक्षित करें, ताकि वे अपने अधिकार के बारे में जागरूक हो सकें तथा संवैधानिक और वैधानिक रूप से सभी अधिकारों का आनंद लेकर विधि के अनुसार कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करें। जिलाधिकारी देवरिया श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा ने कहा कि पराविधिक स्वयं सेवकों से न केवल कानूनों और न्यायिक प्रणाली के बारे में जाग़रूकता फैलाने की अपेक्षा की जाती है, बल्कि उन्हें मूल स्रोत पर ही पक्षों के बीच साधारण विवादों को परामर्श देने और सौहार्दर्पूण रुप से निपटाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुये सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा नालसा साथी योजनाए वरिष्ठ नागरिक योजना तथा मानव तस्करी और व्यावसायिक यौन शोषण के शिकार हेतु योजना के बारें में विस्तार से बताया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर, मऊ, बलिया, महाराजगंज,के सचिव द्वारा भी नालसा के योजनाओं के बारें में पराविधिक स्वयं सेवकों ;अधिकार मित्र को अवगत कराया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी देवरिया सदर सुश्री श्रृति शर्मा के द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में प्रकाश डाला गया।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से जिलाधिकारी देवरिया, अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर ,मऊ, बलिया,महाराजगंज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी देवरिया सदर संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा सम्बन्धित जनपदों के पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहें।
