न्यायाधीश गणों ने किया बाल गृह बालक का निरीक्षण दिये आवश्यक निर्देश

न्यायाधीश गणों ने किया बाल गृह बालक का निरीक्षण दिये आवश्यक निर्देश

न्यायाधीशगणों ने किया राजकीय बाल गृह का निरीक्षण, पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का दिशा-निर्देश

देवरिया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, सदस्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, और सदस्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा राजकीय बाल गृह का निरीक्षण किया गया।

          निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छाया नैन ने निर्देशित किया कि परिसर को निरंतर स्वच्छ रखा जाए और बच्चों के खेलने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। समिति द्वारा राजकीय बाल गृह के प्रपत्रों का अवलोकन करने के बाद, अधीक्षक को उन्हें व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया।

          अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी ने बच्चों के अध्ययन और सुरक्षा हेतु संबंधित को निर्देशित किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने भोजन हेतु खाद्य सूची का निरीक्षण किया और भोजन में पौष्टिक आहार के साथ-साथ मीनू के अनुसार ही भोजन देने का निर्देश दिया।

         इस निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती छाया नैन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी, राजकीय बाल गृह देवरिया के प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल और अन्य संबंधित कर्मचारीगण मौजूद रहे।