अब वाराणसी में होगा इन चार जिलों के वाहनों का फिटनेस टेस्ट

अब वाराणसी में होगा इन चार जिलों के वाहनों का फिटनेस टेस्ट

वाराणसी। जनपद में अब गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर और भदोही जिलों के छोटे-बड़े कॉमर्शियल वाहनों का फिटनेस वाराणसी में कराया जाएगा।इसके लिए बसनी स्थित ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) में आधुनिक मशीनों से वाहनों की जांच कर फिटनेस सर्टिफिकेट जारी होगा।

इससे पहले वाराणसी मंडल के जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली तथा विंध्याचल मंडल के भदोही जिलों में वाणिज्यिक वाहनों का फिटनेस मैनुअल तरीके से परिवहन विभाग के समभागीय निरीक्षक (आरआई, प्राविधिक) करते थे। कुछ समय पहले बसनी में ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन स्थापित किया गया।

जिसका संचालन एक निजी एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन 70 से 100 वाहनों का फिटनेस किया जाता है। केंद्रीय सड़कों एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसी महीने चारों जनपदों के वाहनों का फिटनेस वाराणसी स्थित एटीएस में कराने का पत्र राज्य सरकार को भेजा। इसके बाद राज्य परिवहन आयुक्त किंजल सिंह के निर्देश पर यह सुविधा शुरू कर दी गई।