मारपीट में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत , सड़क जाम कर किया गिरफ्तारी की मांग
देवरिया। जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिट़्ठलपुर में पुरानी रंजिश में पिटाई से घायल युवक की उपचार के दौरान बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में शनिवार की रात मौत हो गई। जिसके बाद रविवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रुद्रपुर के सेमेरौना मुख्य मार्ग जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे बरहज के सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और आवागमन बहाल कराया। बता दें कि रुद्रपुर कोतवाली के बिट्ठलपुर के रहने वाले हरि भजन (21) पुत्र रामनिवास की बीते 13 जून को कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हालत गंभीर देखते हुए उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में 14 जून को ही रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद समेत तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया था। इस बीच शनिवार की रात उपचार के दौरान हरि भजन ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया। रविवार की शाम शव पहुंचने से पहले ही लोगों ने सेमरौना तिराहे के समीप मुख्य मार्ग जाम कर दिया।
पुलिस ने पहले लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बाद में सीओ बरहज अंशुमन श्रीवास्तव पहुंचे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग सड़क से हटे और आवागमन बहाल हो सका।
