मईल थाना में आगामी ईद त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमेंटी की बैठक सम्पन्न
देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में थाना मईल में आगामी ईद त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमिटी की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचना था ।
बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय थाना मईल जनपद देवरिया ने की, जिसमें स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, क्षेत्रीय लोग, और अन्य समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । पुलिस अधिकारियों ने सभी उपस्थित लोगों को आगामी त्यौहार के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की ।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने जनता को त्यौहार के दौरान नियमों और कानूनों के पालन करने की सलाह दी और सुनिश्चित किया कि सभी धार्मिक क्रियाएं शांतिपूर्वक संपन्न हो ।
प्रभारी निरीक्षक श्री अमित कुमार राय ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या होती है तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकता है । पुलिस प्रशासन ने विश्वास दिलाया कि पूरे त्यौहार के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी ।
