डीएम दिव्या मित्तल ने मां देवरही की पूजा कर शारदीय नवरात्र की दी शुभकामनाओं
                                पंचमी पर 27 सितंबर को देवरही मंदिर के प्रांगण में होगा भव्य जागरण का आयोजन
देवरिया। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने आज जनपद के प्रसिद्ध शक्ति स्थल देवरही माता मंदिर पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और माँ भगवती से समस्त जनपदवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण प्रगति की मंगलकामना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि “नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है। माँ भगवती की कृपा से जनपद में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। ऐसे धार्मिक आयोजन सामाजिक सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।”
उन्होंने सभी नागरिकों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि पंचमी तिथि, 27 सितम्बर दिन शनिवार को साँय 6 बजे भक्तगणों के सहयोग से देवरही मंदिर प्रांगण में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध भजन-कीर्तन मंडलियों की प्रस्तुतियाँ होंगी और माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण गूँज उठेगा।
जिलाधिकारी ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे अपने परिवार सहित इस जागरण में सम्मिलित होकर माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें।
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                