कैरियर काउंसलिंग विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

कैरियर काउंसलिंग विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

देवरिया। सदस्य, ऋतु शाही, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ की अध्यक्षता में बलजीत अशर्फी इंटरमीडिएट कॉलेज, परसौना, देवरिया में कैरियर काउन्सलिंग विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके भविष्य के कैरियर विकल्पों उच्च शिक्षा के अवसरों तथा प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करना था। 

      मा० सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में सही दिशा में परामर्श प्राप्त करना युवाओं, विशेषकर बालिकाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य को स्पष्ट करें, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें तथा समाज और देश की प्रगति में योगदान दें।

         इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी, प्रशासनिक सेवाएँ एवं स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में छात्राओं ने सक्रिय रूप से सहभागिता करते हुए अपने प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों व महिला कल्याण विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।