राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में प्लेसमेंट 19 को
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में प्लेसमेंट 19 को
देवरिया। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया, शोभनाथ ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, हरिद्वार (उत्तराखंड) द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप 19 फरवरी 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित होगा।
इस प्लेसमेंट में फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर, मैकेनिक डीजल और मैकेनिक मोटर ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण वर्ष 2022, 2023 और 2024 के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को 23,626 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति और छायाप्रति, बायोडाटा, आधार कार्ड आदि दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा। यह प्लेसमेंट कैंप केवल देवरिया जनपद के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है।
