तीन दिवसीय विशेष शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

तीन दिवसीय विशेष शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

 देवरिया । जनपद के सदर विकासखंड अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरिया सदर पर तीन दिवसीय विशेष शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ l यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के समग्र शिक्षा के तत्वावधान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण हेतु आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों हेतु तैनात किए गए विशेष शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया गया ।

 प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर बोलते हुए जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि यदि किसी बच्चे की दिव्यांगता की पहचान समय रहते कर लिया जाए तो बालक की दिव्यांगता के प्रतिशत को कम किया जा सकता है साथ ही उचित सहायक उपकरणों के माध्यम से बच्चे को अध्ययन की मुख्य धारा में शामिल कर समाज का कुशल नागरिक बनाया जा सकता है ।

 इस अवसर पर देवरिया सदर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी देव मुनि वर्मा ने बताया कि समावेशी शिक्षा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका अहम है यदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और विशेष शिक्षक मिलकर कार्य करें तो बालक की दिव्यांगता की पहचान कर दिव्यांगता का प्रभाव को घटाया जा सकता है और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर विशेष शिक्षक दिव्यांग बच्चों के हित में अच्छा कार्य कर सकते हैं ।

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तर से मास्टर ट्रेनर अभय शर्मा और संतोष कुमार पांडे ने समस्त विकास खण्डों से आए विशेष शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न कराया । इस प्रशिक्षण में कुल 34 विशेष शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग़ किया गया । प्रशिक्षण में श्री संदीप कुमार सिंह, पंकज शुक्ला, अमित सिंह, देव प्रकाश शर्मा ,राम प्रसाद पाठक ,सुषमा राय ,नीलम त्रिपाठी ,सहित समस्त विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।