सच्चे समाजवादी थे डॉ. राम मनोहर लोहिया -- दिव्यांश
देवरिया । माजवादी यूथ फ्रंटल संगठन के तत्वाधान में समाजवाद के प्रेरणा पुरुष डॉ राम मनोहर लोहिया जी की जयंती सलोवा जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव के नेतृत्व में रामपुर कारखाना के डुमरी चौराहे पर लोहिया जी कि प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर व कैडल जलाकर जयंती मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों की स्लोगन लिखी तख्तीया लेकर "डॉ राममनोहर लोहिया- अमर रहे" के नारे लगाए।
इस दौरान संबोधित करते हुए लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव ने कहा कि डॉक्टर लोहिया का पूरा जीवन शोषित वंचित लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाने व समाज की गैर बराबरी को दूर करने में खपा दिया।
समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा की डॉ लोहिया ने अपना पूरा जीवन समाजवाद के विस्तार एवं प्रचार- प्रसार में लगा दिया। डॉ लोहिया आजीवन गरीबों, मजलूमों, शोषितो, वंचितों की बेहतरी व भलाई के लिए काम करते रहे। डॉ लोहिया सच्चे समाजवादी थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ सपा नेता ह्रदय नारायण जायसवाल, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, गिरीश जायसवाल, काका चौधरी, सोनू प्रकाश, आकाश यादव, सूरज, वीरेंद्र यादव, लारेब रहमान, अरविन्द, नितेश, राहुल कन्नौजिया, सुनील श्रीवास्तव, रामाशीष कुशवाहा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
