बिजली कटौती मुद्दे पर विधायक डॉ रागिनी ने सरकार को घेरा, पॉवर लास पर कितने बिजली अधिकारियों पर की गई कार्रवाई

बिजली कटौती मुद्दे पर विधायक डॉ रागिनी ने सरकार को घेरा, पॉवर लास पर कितने बिजली अधिकारियों पर की गई कार्रवाई

लखनऊ/ जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को सरकार के बिजली विभाग की पोल खुलकर सामने आ गई। सत्तापक्ष लगातार दावा करता है कि प्रदेश में बिजली का उत्पादन भरपूर है। 24 घंटे आपूर्ति हो रही है और मांग–आपूर्ति में कोई अंतर नहीं है। मगर ज़मीनी हकीकत यह है कि गांवों में 12-12 घंटे और शहरों में 4 से 6 घंटे तक अघोषित बिजली कटौती जनता की दिनचर्या बन चुकी है। यह सवाल विधानसभा में सपा की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने उठाया।

विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने सदन में कहा कि हालात इतने शर्मनाक हैं कि जब खुद सत्ताधारी पार्टी का कार्यकर्ता मंत्री के पास जाकर माला पहनाता है, नारे लगाता है और फिर कान में कहता है कि “14 घंटे से बिजली नहीं आई”, तब भी मंत्री जी सच्चाई सुनने को तैयार नहीं होते। भगवान के नाम के नारे लगवाकर विभाग की विफलताओं पर पर्दा डाल दिया जाता है और जवाब आता है, “कोई कमी नहीं है।” यह जनता के साथ खुला मज़ाक नहीं तो और क्या है?

डॉ. रागिनी ने सरकार से सीधे सवाल किए कि अगर उत्पादन और मांग में कोई अंतर नहीं है, तो फिर यह अघोषित कटौतियाँ किसकी नाकामी हैं? क्या यह मान लिया जाए कि सरकार का बिजली वितरण तंत्र पूरी तरह चरमरा चुका है? और अगर वितरण ही फेल है, तो 9 साल की सरकार ने अब तक क्या किया? कितने अफसरों पर कार्रवाई हुई? या फिर सिर्फ आंकड़ों की बाज़ीगरी से जनता को बहलाया जा रहा है?

जौनपुर के बदलापुर महोत्सव में मंच से उपकेंद्र निर्माण का ऐलान और उसी जिले के सदरनगंज व बंधुआ में “पावर लॉस” का बहाना बनाकर मांग ठुकरा देना, यह सरकार की दोहरी नीति का खुला उदाहरण है। विधायक ने पूछा कि यह पावर लॉस किसकी लापरवाही का नतीजा है? इस मामले के लिए अब तक कितने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हुई?

सबसे गंभीर सवाल बिजली विभाग के निजीकरण और अडानी से 25 साल के लिए ₹5.383 प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद के प्रस्ताव पर उठाया गया। विधायक ने कहा कि इस सौदे की अनुमानित लागत ₹15,000 करोड़ है, लेकिन सरकार जनता से सच छुपा रही है। जब उत्पादन बढ़ाने के नाम पर किए गए शिलान्यास ज़मीन पर दिखाई नहीं देते, तो यह साफ है कि सरकार जनता की बिजली निजी हाथों में गिरवी रखने जा रही है।

विधायक ने चेतावनी दी कि इस महंगे सौदे का बोझ आखिरकार गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग ही उठाएगा। सवाल यह है कि क्या उत्तर प्रदेश की जनता अडानी मॉडल की कीमत अंधेरे में रहकर चुकाएगी? अंत में विधायक ने कहा कि आज प्रदेश की जनता को नारों की नहीं, भगवान के नाम की नहीं, बल्कि सच और जवाबदेही की जरूरत है। सरकार को सदन और सड़क दोनों जगह जवाब देना होगा।