पवित्र सावन मास की तैयारियों को लेकर दीर्घेश्वरनाथ मंदिर का निरीक्षण
पवित्र सावन मास की तैयारियों को लेकर दीर्घेश्वरनाथ मंदिर का निरीक्षण
देवरिया। जनपद में श्रावण मास के पावन अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा सलेमपुर स्थित प्राचीन व प्रसिद्ध दीर्घेश्वरनाथ मंदिर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर प्रांगण, प्रवेश एवं निकास मार्ग, जल व्यवस्था, स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, मेडिकल सहायता केंद्र, आपातकालीन सेवाएं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। जिलाधिकारी महोदया ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सावन मास के प्रत्येक सोमवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि मंदिर क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस व होमगार्ड लगाए जाएं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए तकनीकी टीम को अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वाड व बम निरोधक दस्ते की मदद से मंदिर परिसर की समय-समय पर जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित करने, यातायात नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती तथा पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए।
दोनों अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सावन मास के दौरान शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, अफवाहों से बचें तथा सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाएं ताकि श्रावण मास के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
