न्यायाधीशगणों ने किया राजकीय बाल गृह का निरीक्षण
देवरिया। मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देवरिया राम मिलन सिंह के मार्गदर्शन में अध्यक्ष (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक),अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ओमवीर सिंह,सदस्य (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक),अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया मनोज कुमार तिवारी एवं सदस्य, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक),मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी, सदस्य, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक) सिविल जज जे0डी0 सुश्री मृणालिनी श्रीवास्तव, द्वारा राजकीय बाल गृह का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक),अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ओमवीर सिंह, द्वारा बच्चों को पौष्टिक भोजन व समय-समय पर उचित खान-पान तथा मौसम के अनुसार बच्चों के देख भाल हेतु उपयुक्त व्यवस्था के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा आश्रय गृह के प्रपत्रों को व्यवस्थित करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा बाल गृह के प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह बच्चों के अन्दर नैतिक मुल्यों का विकास कर, बच्चों के अन्दर नई उर्जा एवं संचार हेतु कार्यक्रम का आयोजन करें। सदस्य, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक),मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मंजू कुमारी द्वारा, परिसर को निरंतर स्वच्छ बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था तथा उनके पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने हेतु तथा सुरक्षा हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
सिविल जज जे0डी0 सुश्री मृणालिनी श्रीवास्तव, द्वारा प्रभारी अधीक्षक को बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति सचेत तथा मानक के अनुसार भोजन देने हेतु निर्देशित किया गया। इस निरीक्षण में मुख्य रूप से, राजकीय बाल गृह देवरिया के प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
