डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जेल परिसर का भ्रमण करते हुए एक-एक बैरक की स्थिति का अवलोकन किया और वहां रह रहे बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि बंदियों की जायज़ समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जेल में पेयजल एवं स्वच्छता व्यवस्था पर संतोष जताया और दवाओं की उपलब्धता व ओपीडी से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल मैनुअल के अनुसार उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की भी समीक्षा की।
इसके अतिरिक्त, डीएम ने पाकशाला का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली और बंदियों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह क्रियाशील मिले। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला सहित कारागार प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
