कार ने भैंसा बुग्गी में मारी टक्कर, भैंसे की मौके पर मौत

कार ने भैंसा बुग्गी में मारी टक्कर, भैंसे की मौके पर मौत

देवबन्द। तेज गति कार ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी। इसमें बुग्गी चला रहा किसान घायल हो गया। जबकि उसके भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि कार चालक यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है।

 मोहल्ला मुलतानियान निवासी मो. आरिफ रात करीब नौ बजे शुगर मिल से गन्ना डालकर भैंसा बुग्गी से वापस घर लौट रहा था। जब वह अशफाकउल्लाह खां (मजनूवाला) मार्ग पर पहुंचा तो पीछे से आई पुलिस दिखी तेज गति वैगनआर कार ने बुग्गी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आरिफ सड़क पर काफी दूर गिरा और घायल हो गया। जबकि उसके भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि कार को कब्जे में ले लिया। कार चालक पुलिस में एसआई है और मेरठ के किसी थाने में तैनात है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।