पुलिस ने 03 मोटर साईकिल और अवैध देशी शराब के साथ 02 को किया गिरफ्तार, एक फरार
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमन श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना भाटपार रानी पुलिस टीम ने प्रातःकाल संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर विशुनपुर ढाला के पास से चोरी की 03 मोटर साइकिल क्रमश सीडी डिलक्स, हीरो सुपर स्प्लेण्डर व स्प्लेण्डर प्लस से बिहार ले जायी जा रही प्लास्टिक की बोरियों में 06 पेटी अवैध देशी शराब बंटी बबली (कुल 54 लीटर), 02 फर्जी नम्बर प्लेट के साथ 02 अभियुक्तों क्रमश. पप्पू कुमार साहनी पुत्र नैपाल साहनी निवासी ग्राम खुर्द टढवा पोस्ट बकुलारी थाना गुठनी जिला सिवान व विशाल गिरी पुत्र अनिल गिरी निवासी ग्राम नोनार पाण्डेय पोस्ट कोठीलवा थाना बनकटा जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया।
वहीं पुलिस का कहना है कि शेष 01 अभियुक्त शिवकुमार जो मोटरसाइकिल को छोड़कर मौके से भाग गया उसे को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना भाटपार रानी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार राय, व0उ0नि0 आहुत कुमार यादव,उ0नि0 जितेन्द्र कुमार यादव, का0 अजय मौर्या, का0 सौरभ सिंह, का0 दीपक मौर्य आदि रहे। इस आशय की जानकारी देवरिया पुलिस की सोशल मीडिया सेल के माध्यम से मिली।
