आदर्श जनसुविधा केंद्र सील , नियम विरुद्ध संचालन पर एसडीएम सदर की बड़ी कार्रवाई
सुल्तानपुर। शिकायत की जांच के दौरान उप जिलाधिकारी सदर बिपिन कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को कुड़वार बाजार स्थित आदर्श जनसुविधा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में केंद्र का संचालन निर्धारित नियमों के विपरीत पाया गया,जिसके बाद एसडीएम सदर ने तत्काल प्रभाव से जनसुविधा केंद्र को सील करने का आदेश दिया।
निरीक्षण के समय नोडल सीएससी सुनील कुमार, नायब तहसीलदार नगर दुर्गेश यादव, राजस्व निरीक्षक इन्द्र प्रताप सिंह सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने केंद्र में कई अनियमितताएं चिन्हित कीं,जिसके आधार पर यह सख्त कार्रवाई की गई।एसडीएम सदर बिपिन द्विवेदी ने बताया कि केंद्र संचालक के खिलाफ प्रचलित नियमों के अनुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
