पुलिस लाइन देवरिया में संविदा बिजली कर्मचारी श्रीधर पाठक की कार्य करने के दौरान हुई मौत , पुलिस अधीक्षक ने व्यक्त की संवेदना दिया एक दिन का वेतन

पुलिस लाइन देवरिया में संविदा बिजली कर्मचारी श्रीधर पाठक की कार्य करने के दौरान हुई मौत , पुलिस अधीक्षक ने व्यक्त की संवेदना दिया एक दिन का वेतन

देवरिया। पुलिस लाइन देवरिया में कार्यरत संविदा कर्मी/बिजली कर्मचारी श्रीधर पाठक पुत्र श्री प्रमोद नरायण पाठक निवासी इटहुरा चंदौली थाना सलेमपुर जनपद देवरिया की कार्य के दौरान हुई एक दुखद दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर द्वारा मेडिकल कालेज देवरिया में पहुंचकर मृतक कर्मचारी के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की गई और नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देशित किया गया ।

        पुलिस अधीक्षक ने स्वेच्छा से अपने एक दिवस का वेतन मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता स्वरूप प्रदान किया है। साथ ही, जनपद देवरिया के समस्त पुलिसकर्मियों से भी इस दुःखद घड़ी में आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु अपील की है ।

                  यह पहल जनपदीय पुलिस द्वारा पुलिस परिरवार के प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति का परिचायक है। देवरिया पुलिस दिवंगत के परिवार के साथ इस कठिन समय में पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है एवं हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस आशय की जानकारी देवरिया पुलिस के सोशल मीडिया सेल से मिली।