प्रयागराज महाकुंभ मेले गए थे पत्नी और बेटा, कमरे में पड़ी मिली कांग्रेस के नेता की लाश

प्रयागराज महाकुंभ मेले गए थे पत्नी और बेटा, कमरे में पड़ी मिली कांग्रेस के नेता की लाश

देवरिया। नगर के नशहरा वार्ड में कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव का शव घर के एक कमरे में मिला। उनकी पत्नी और बेटा महाकुंभ में नहाने के लिए गए हैं। नेता का शव कमरे में बेड पर पड़ा था और मुंह से झाग निकला था। इसके साथ ही कमरे में ब्लोअर और पंखा भी चल रहा था। फिलहाल मौत संदिग्ध लग रही है।

पुलिस के मुताबिक नशहरा वार्ड निवासी ज्ञानेन्द्र मणि त्रिपाठी कांग्रेस पार्टी में जिला महासचिव पद पर थे। वह वर्तमान में बेलुआर घाट स्थित एक प्राईवेट स्कूल में अध्यापन कर परिवार का भरण पोषण करते थे। घरवालों के अनुसार पत्नी और बच्चे सोमवार को दोपहर बाद मोहल्ले के लोगों के साथ प्रयागराज चले गए। घर पर वह अकेले थे।मकान की दूसरी मंजिल किराएदार रहते हैं। सुबह किराएदार ज्ञानेन्द्र मणि को जगाने चले गए। दरवाजा दीवार से सटा था।

बेड पर बेसुध की तरह देख उनके होश उड़ गए। आवाज सुनकर पड़ोसी भी पहुंचे। लोग लेकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, चिकित्सक ने करीब तीन से चार घंटे पहले मृत होना बताया। कमरे में ब्लोअर चलने से लोग दम घुटने से मौत होना बता रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक रतन कुमार पांडेय ने कहा कि घटना को लेकर परिजन किसी भी प्रकार की अभी कोई सूचना नहीं दिए हैं, यदि आपत्ति करते हैं तो पोस्टमार्टम कराया जाएगा।