अभियान चलाकर यूडायस कोड जारी करे खंड शिक्षा अधिकारी - शालिनी श्रीवास्तव
देवरिया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने सोमवार को पत्र जारी कर जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी करते हुए पत्र माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद में नियमानुसार मान्यता प्राप्त कर वैध रूप से संचालित विद्यालयों के शत प्रतिशत यूँ-डायस कोड आवंटित कराये जाने है जिसमे कक्षा 01 से 08वीं तक के संचालित विद्यालयों (परिषदीय/सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त) में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अन्य किसी विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु पैन नम्बर की अनिवार्य आवश्यकता पड़ रही है, जो यूँ डायस कोड की अनुपलब्धता के कारण सम्बन्धित छात्रों को विद्यालय द्वारा पैन नम्बर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
उक्त सम्बन्ध में आये दिन इस कार्यालय को सम्बन्धित छात्रो अथवा उनके अभिभवकों द्वारा अपना प्रत्यावेदन देते हुए अपने प्रवेश हेतु अनुरोध किया जा रहा है, जिससे विधिक कठिनाई की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
जिसके सम्बन्ध में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने विकास क्षेत्र अन्तर्गत संचालित कक्षा 01 से 08वीं तक के समस्त विद्यालय जो नियमानुसार मान्यता प्राप्त कर जो वैध रूप से संचालित हैं और उनके पास यूँ-डायस कोड की अनुपलब्धता है, के सम्बन्ध में एक अभियान चलाकर यूँ डायस लिए आवेदन प्राप्त करें तथा नियमानुसार उक्त आवेदन को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को यथाशीघ्र उपलब्ध करायें, जिससे कि यू-डायस की प्रक्रिया प्रारम्भ होते ही नियमानुसार उन आवेदनों पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा हैं कि भविष्य में यदि कक्षा 01 से 08वीं तक के किसी भी छात्र-छात्राओं का पैन नम्बर की कमी, सम्बन्धित विद्यालय के यू-डायस कोड की अनुपलब्धता के कारण संज्ञानित होता है तो ऐसी स्थिति में सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।
