एस डी एम की कुर्सी पर बैठ युवक ने बनाई इंस्टाग्राम रील, वीडियो वायरल, जांच के आदेश

एस डी एम की कुर्सी पर बैठ युवक ने बनाई इंस्टाग्राम रील, वीडियो वायरल, जांच के आदेश

उन्नाव। जनपद के हसनगंज उपजिलाधिकारी कार्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मनबढ़ युवक ने एसडीएम साहब के चैंबर में घुसकर उनकी कुर्सी पर बैठते हुए इंस्टाग्राम रील बना डाली। यह 11 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में युवक बेफिक्री से एसडीएम की कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है और कैमरे के सामने रौब झाड़ता दिखता है। माना जा रहा है कि यह वीडियो कार्यालय समय के बाद बनाया गया, हालांकि यह अब जांच का विषय है कि युवक चैंबर तक कैसे पहुंचा।

वीडियो के सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। बता दे इस घटना के बाद हसनगंज के एसडीएम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि "सरकारी कार्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी कर्मचारी की लापरवाही पाई गई, तो कार्रवाई तय है। इस घटना ने सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था में लगे लोगो पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।