रिनिएबल ऊर्जा अध्ययन केंद्र में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम हेतु काउंसलिंग 6 नवम्बर को

रिनिएबल ऊर्जा अध्ययन केंद्र में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम हेतु काउंसलिंग 6 नवम्बर को

रिनिएबल ऊर्जा अध्ययन केंद्र में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग 6 नवम्बर को

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित नवीन ऊर्जा केंद्र के अन्तर्गत “उन्नत पदार्थ विश्लेषण एवं उपकरण तकनीक” पर आधारित प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग दिनांक 06 नवम्बर 2025 को आयोजित किया जाएगा।

प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को नवीन ऊर्जा केंद्र के अध्यक्ष एवं प्रो. राजेन्द्र सिंह (राज्जू भैया) भौतिक विज्ञान अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान से सम्पर्क कर उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।

विभागाध्यक्ष का मोबाइल नंबर, पाठ्यक्रम से संबंधित शुल्क विवरण तथा परामर्श सत्र (प्रत्यक्ष उपस्थिति) हेतु दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है।