उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

देवरिया। जनपद के बैतालपुर विकास खण्ड अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुआ। जिसमें पीटी में कम्पोजिट विद्यालय सोपरी बुजुर्ग, कबड्डी और खो खो बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया, खो-खो बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय मेदनापुर, 200 मीटर दौड प्राथमिक बालक वर्ग में श्याम प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा, 100 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय बलुअहवा की नंदनी, 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में छितही के मनीष कुमार अव्वल रहे।

 मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य डॉ रतनपाल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास करती हैं, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं। बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा, लगन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

 

कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और राष्ट्रीय गीत के साथ प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। संचालन अजीत यादव ने किया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जयराम पाल, ग्राम प्रधान संजय सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक श्रीराम यादव, ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका संदल मणि, एआरपी मिथिलेश सिंह, मंजू राय, अवनीश द्विवेदी, कृष्ण ध्यान पांडे, अशोक सिंह, कृपा नारायण सिंह, आशुतोष नाथ तिवारी, शिव प्रसाद यादव, सुनील सिंह, विवेकानंद शर्मा, नीरज शर्मा, अजीत सूर्यकांत पांडेय, आलोक सिंह, विशाल यादव, गोपाल राय सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य उपस्थित रहे।