नवागंतुक पुलिस उपमहानिरीक्षक एस एस चन्नप्पा ने पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र,गोरखपुर का किया कार्यभार ग्रहण

नवागंतुक पुलिस उपमहानिरीक्षक एस एस चन्नप्पा ने पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र,गोरखपुर का किया कार्यभार ग्रहण

गोरखपुर। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी नवागंतुक पुलिस उपमहानिरीक्षक एस एस चन्नप्पा ने पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र,गोरखपुर का कार्यभार ग्रहण किया प्राथमिकताओं में कानून व शांति व्यवस्था को सुधार करना, जन सहयोग पुलिसिंग और सरकार की प्राथमिकताओं को गति देना पहली प्राथमिकता बताया आज गोरखपुर रेंज के डीआईजी रेंज शिवा शिम्पी चनप्पा को एनेक्सी भवन पर गार्ड ऑफ आनर (सलामी)दिया गया।

 तदपश्चात श्री चनप्पा गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर गोरखनाथ बाबा का लिया आशीर्वाद कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल बार्डर पर कड़ी चौकसी के साथ ही संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

डीआईजी ने बताया कि इधर जमीनी विवाद काफी होते हैं इसके लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया जाएगा कि सूचना मिलते ही मातहतों को मौके पर भेजकर साथ ही राजस्व विभाग के साथ मिलकर समस्या का समाधान करा लें,इससे बड़ी से बड़ी घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में काफी हद तक सफलता मिल सकेगी। फरियादियों की समस्याओं निस्तारण करने का कार्य किया जाएगा।

 शिवा शिम्पी चनप्पा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाएगा। महिला उत्पीड़न की घटना पर किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है डीआईजी ने कहा कि बिहार और नेपाल से लगने वाली सीमाओं को देखते हुए महराजगंज जिले और देवरिया तथा कुशीनगर जिले में अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी।

गौवंश की तस्करी, शराब तस्करी के आरोपियों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।शिवा शिम्पी चनप्पा 2013_14 में जिले में एसपी ग्रामीण के रह चुके हैं 2009 वैच के आईपीएस अफसर श्री चनप्पा एम.एस.सी एमजी हैं तथा नेमाटोलाजी (सूत्रकृमि विज्ञान)से पीएचडी किया हैं। इसके पूर्व डीआईजी श्री चनप्पा वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) के पद पर तैनात रहे।

 वर्ष 2013 फरवरी से 2014 फरवरी तक करीब एक साल तक गोरखपुर में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात रहे देवरिया जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक भी तैनात रह चुके हैं। विदित हो कि पूर्व डीआईजी आनंद कुलकर्णी डीआईजी टेक्निकल के पद पर लखनऊ भेजे गए हैं।